Search Here

Thursday, 4 June 2020

How to Change Mobile Number in Saving Account of State Bank of India


नमस्कार दोस्तों  इस पोस्ट में आप  जानेंगे कि कैसे sbi की netbanking
का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट का मोबाइल  कैसे चेंज करे। मोबाइल नंबर तीन तरह से चेंज  कर सकते है -

1- OTP  का इस्तेमाल करके
2- ATM मशीन का इस्तेमाल करके
3- Contact Centre Call करके

नीचे दिए गए Steps को Follow  करे  -

Step 1   सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग से लॉगिन करे। 



लॉगिन करने के बाद My Accounts and Profile पर Click करे। 

Step 2   


अब Profile पर Click करे। 

Step 3 



My Profile पर क्लिक करें। 


Step 4   


Profile Password Enter करके Submit Button पर click करे। 

Step 5   



Change पर क्लिक करे। 


Step 6  




यहाँ आपको, मोबाइल नंबर चेंज करने के दो ऑप्शन नज़र आएंगे 1st ऑप्शन का use करके आप ब्रांच से मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते है जबकि 2nd ऑप्शन का use करके आप  खुद ही मोबाइल नंबर चेंज कर सकते   है। मैंने 2nd ऑप्शन पर क्लिक  किया है। 

How to Cancel MNP

Step 7   



अब  आपको अपना नया मोबाइल नंबर एंटर करना है दोनों बॉक्स में same मोबाइल नंबर ही एंटर करना है। नंबर एंटर करने के बाद submit बटन पर Click करे। 

Step 8  



Submit बटन  पर  Click करते ही आपसे Verify और Confirm करने के लिए कहा जायेगा ok पर क्लिक करे। 


Step 9  




यहाँ आपको तीन ऑप्शन नज़र आएंगे 

Option 1-  अगर आप ब्रांच या ATM Machine से  मोबाइल नंबर चेंज नहीं कराना चाहते तो आप  आप OTP का use करके भी  मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है। 

Option 2-  आप SBI के ATM पर जाकर भी मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।  

Option 3-  आप अपनी ब्रांच से भी मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते है। 

आप इन Options में से कोई भी एक option का use कर सकते  है सभी ऑप्शन में आपके registered मोबाइल नंबर पर  reference number आएगा  जिसका use आपको मोबाइल नंबर चेंज करने में करना होगा ।


 Step 10  


आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है अगर आपका एक अकाउंट है तो आप proceed बटन पर Click करे। 

Step 11   



यहाँ पर आपको अपना डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना है और Confirm Button पर Click करना है। 

Step 12   




यहाँ आपको  अपने डेबिट कार्ड  की डिटेल एंटर करनी है। सबसे पहले कार्ड की एक्सपायरी Date select करे, इसके बाद जो नाम कार्ड पर है टाइप करे,  atm pin एंटर करे लास्ट में  Captcha एंटर करके  Proceed Button पर Click करे। 

How to Enrol for New Aadhar without Id Proof

Step 13   




इस स्क्रीन पर आपको Reference  नंबर दिखाई देगा। 

How to Lock Unlock SIM Card

 Change Mobile Number Via OTP/ATM/by Branch 

Step 9 में जैसा मैंने बताया है कि आप तीन तरह से मोबाइल नंबर चेंज करवा  सकते है। 

अगर आप option 1 से मोबाइल नंबर चेंज  करते है तो इन steps को Follow करे -

step 13 complete करते ही आपके नए और पुराने दोनों नंबर पर otp और Reference नंबर  आएगा आपको 4 घंटे के अंदर दोनों नंबर पर Same reference नंबर और otp send  करना  होगा ( otp से कंफ्यूज न हो दोनों नंबर के SMS में otp same नहीं होगा ) 

SMS Format : ACTIVATE<SPACE>OTP<SPACE>REFERENCE NUMBER और SEND  कर दे 567676 पर 

आपका मोबाइल  चेंज हो जायेगा। 

अगर आप option 2  से मोबाइल नंबर चेंज  करते है तो इन steps को Follow करे -

आपके Registered Mobile Number पर IRATA ( Internet Banking request approval through ATM ) 10 digit का reference no recieve होगा। 

अब आपको अपने नज़दीकी स्टेट बैंक के ATM जाना है और बताये गए steps को follow करना है 

1 ATM में कार्ड insert करे 
2 "services option" को select करे 
3 अब "Internet Banking Request Approval" को select करे 
4 अब 10 digit का reference no एंटर करे। 

आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा 

अगर आप option 3  से मोबाइल नंबर चेंज  करते है तो इन steps को Follow करे -

इसमें भी आपके मोबाइल नंबर पर reference  नंबर आएगा आपको इस reference  नंबर  को sbi के contact centre कॉल करके बताना होगा। आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा। 




No comments:

Post a Comment