नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने आधार से मोबाइल नंबर कैसे लिंक कराये।
आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा।
देश दुनिया में कोरोना महामारी फैली हुई है इस वजह से बहुत से काम अभी भी नहीं हो रहे है। अगर आधार सेंटर की बात करे तो बहुत से सेंटर अभी काम नहीं कर रहे है। बहुत से लोगो को तो आधार सेंटर की जानकारी भी नहीं है कि कौन से सेंटर में काम हो रहा है और कौन सा बंद है।
अगर आप भी नया आधार बनवाना चाहते है या आधार में सुधार करवाना चाहते है तो आप सेंटर जाने से पहले आधार की official वेबसाइट से Appointmet Book कर ले, Appointmet Book करने से आपको active आधार सेंटर पता चल जायेगा और आपको लाइन में नहीं लगना होगा।
अगर आप नए आधार के लिए Appointment Book कर रहे है तो आपको कोई फीस नहीं देनी है वही अगर आप आधार में सुधार करवाना चाहते है तो आपको 100 रूपए देने होंगे। फीस आप ऑनलाइन Pay कर सकते है या सेंटर पर भी दे सकते है।
अगर आप अपॉइंटमेंट बुक नहीं करना चाहते तो आप आधार की वेबसाइट पर अपने एरिया का एक्टिव आधार सेंटर सर्च कर सकते है, और सेंटर जाकर आधार बनवा सकते है।
No comments:
Post a Comment