नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर इस पोस्ट में आप
जानेंगे कि MNP कराने के बाद अपने जिओ नंबर को एक्टिवेट कैसे करे ? अगर आपने जिओ में अपना नंबर पोर्ट करा लिया है तो अब आपको अपना नंबर एक्टिवेट करना होगा, नंबर एक्टिवेट कराने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है आपको जिओ के पैक पर एक नंबर लिखा दिखेगा उस पर कॉल करके आप अपने नंबर को एक्टिवेट करा सकते है।
Activate jio number by Call
जिओ नंबर आप दो तरह से एक्टिवेट कर सकते है -
1- MNP कराने के बाद जब आपके मौजूदा सिम के नेटवर्क चले जाये तब आप जिओ सिम को अपने फ़ोन में लगाने के बाद 1977 पर कॉल करे कॉल करने पर आपके Alternate पर OTP आएगा, कॉल के दौरान आपसे OTP एंटर करने के लिए कहा जायेगा।
2- अगर आपके Alternate नंबर पर OTP नहीं आता है तब आप कॉल के दौरान Alternate वाले ऑप्शन को न चुने दूसरे विकल्प ( 2nd option ) को चुने सेकंड ऑप्शन चुनते ही आपसे अपने आधार के अंतिम 4 चार अंक एंटर करने के लिए कहा जायेगा, उसके बाद आपसे आपकी बर्थ ईयर एंटर करने के लिए कहा जायेगा। उदहारण के लिए बर्थ ईयर इस तरह लिखे 1992 .
पोस्ट
No comments:
Post a Comment