Search Here

Friday, 19 June 2020

How to Cancel MNP and Port Mobile Number to Another Network



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि अगर आपने MNP के लिए  reaquest की है लेकिन आपका मन  MNP  कराने का नहीं हो रहा है तो आप अपनी MNP request को कैंसिल कर सकते है। सबसे पहले आपको बता दे अगर आप अपने मौजूदा ऑपरेटर की सेवा से संतुष्ट नहीं है तो आप किसी दूसरे ऑपरेटर की सेवा ले सकते है। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा MNP कैसे कराये ( एक ऑपरेटर से दूसरे में swicth कैसे करे ) और MNP को कैंसिल कैसे करे ?

How to Switch One Network to Another Network 

एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में Switch करने के लिए आपको अपने मौजूदा नेटवर्क से एक SMS सेंड करना होगा। ( MNP के लिए आपको अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से एक SMS सेंड करना होगा ) SMS सेंड करने के बाद आपको एक कोड recive होगा, अब आपको अपना नंबर जिस भी ऑपरेटर में स्विच / MNP कराना है उसके स्टोर या ऑफिस जाना है और बताना है मैं अपना नंबर पोर्ट करना चाहता/चाहती  हूँ वो आपसे कोड मागेगा आप उसको कोड बता दे आपका नंबर 3 - 5 दिन में पोर्ट हो जायेगा। नंबर को पोर्ट कराने के लिए SMS को इस फॉर्मेट में टाइप करे  

 
PORT<space >mobile no.

Send to 1900

 How to Cancel MNP ? 

अगर आप अपने मौजूदा ऑपरेटर को छोड़ना नहीं चाहते है तो आप MNP को Cancel भी करा सकते है, लेकिन एक बात ध्यान रहे MNP आप जब ही Cancel करा सकते है जब तक आपके सिम में नेटवर्क है नेटवर्क जाने के बाद आप MNP Cancel नहीं करा पाएंगे, अब ऐसा भी नहीं है कि आप कभी अपने पुराने ऑपरेटर में स्विच/MNP  नहीं करा पाएंगे। आप MNP करा सकते है लेकिन उसके लिए आपको 3 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा, उसके बाद आप MNP करवा सकते है।  MNP Cancel कराने  के लिए अपने नंबर से इस फॉर्मेट में एक SMS सेंड करे। 

⇩  
CANCEL<space >mobile no.

Send to 1900

इस तरह आप अपने नंबर को पोर्ट करा सकते है और MNP ( पोर्ट ) की Request कैंसिल भी कर सकते है। 




No comments:

Post a Comment