Search Here

Sunday, 24 May 2020

Baroda M Connect Finger Print Login


नमस्कार  दोस्तों  बैंक ऑफ़ बरोदा ने हाल ही में अपने मोबाइल बैंकिंग 
app को अपडेट किया है, बैंक ने app दो नए फीचर ऐड किये quick view balance और finger print login .

Quick View Balance feature को इनेबल करके आप बिना लॉगिन  किये ही आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर  सकते है। अगर आप जानना चाहते है Quick View Balance feature  को  enable कैसे करते है तो आप चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते है। 

इस पोस्ट में  मैं आपको बताऊंगा कि Mobile Banking में finger print लॉगिन को इनेबल कैसे करे ? आप नीचे बताये गए steps को follow करे। 

 Steps 

 Step 1  सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में फिंगर प्रिंट ऑप्शन को इनेबल कर ले। 

 Step 2   अब बरोदा की मोबाइल बैंकिंग app को ओपन करके लॉगिन करे। 

 Step 3   लॉगिन करने के बाद app में सबसे ऊपर एक गियर आइकॉन नज़र आएगा उस पर क्लिक करे। 

 Step 4   gear icon पर क्लिक करने के बाद स्क्रॉल करे नीचे आपको फिंगर प्रिंट का ऑप्शन नज़र आएगा, इस पर क्लिक करे। 


 Step 5  अब आपको फिंगर प्रिंट इनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा। बटन पर क्लिक करके फिंगर प्रिंट को इनेबल करे। 



 Step 6    अब आपसे mpin एंटर करने के लिए कहा जायेगा mpin एंटर करते ही फिंगर प्रिंट एक्टिव हो जायेगा। अब जब भी आप app ओपन करेंगे आपको फिंगर प्रिंट लॉगिन  नज़र आएगा। आप फिंगर प्रिंट करके लॉगिन  कर सकते है। 


अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो शेयर करे जल्द ही मिलते है एक नयी पोस्ट के साथ।








No comments:

Post a Comment