Search Here

Monday, 29 June 2020

How to Register and update Email Id in SBI Account

how to change email id in sbi online

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर, इस पोस्ट में आप
जानेंगे अपने स्टेट बैंक के अकाउंट में ऑनलाइन ईमेल id कैसे रजिस्टर या चेंज या अपडेट करे ?

अगर आप भी ऑनलाइन ईमेल Id रजिस्टर या चेंज करने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी helpful होने वाली है। 

 How to Register or Link Email Id in SBI Online  

Email Id Register या चेंज करने से सबसे पहले आप शर्ते जान ले -

1- आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए। 

2- आपका जॉइंट आकउंट नहीं होना चाहिए। 

3- आपके पास SBI का ATM/Debit Card होना चाहिए। 

अगर आप बताई गई शर्ते पूरी करते है तो आप बैंक जाये बिना अपने अकाउंट से Email Id लिंक या रजिस्टर कर सकते है। आप को नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है उस पर क्लिक करके ईमेल id रजिस्टर या लिंक करे -
Direct Link to register Email Id Click here    Watch Video  

 Steps to Reister or Update Email Id 

ईमेल Id रजिस्टर या चेंज करने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करे 

Step 1 
क्लिक करते ही आपके ब्राउज़र में एक विंडो ओपन होगी यहाँ अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा  भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक 

Step 2 
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा , अगर OTP न आये तो "click here resend the OTP" पर क्लिक करे। OTP को एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करे। 

Step 3 

इस स्क्रीन पर आपको अपना एक्टिव डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना और confirm  बटन पर क्लिक करना है। 


Step 4 
इस स्क्रीन पर आपको अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट सेलेक्ट करनी है ,जो नाम डेबिट कार्ड  पर है वो type करना है, PIN एंटर करना है और लास्ट में कैप्चा भरने के बाद   Procced   बटन पर क्लिक करे। 

Step 5  
इस स्क्रीन पर आपको "status" दिखाई देगा। यहाँ आपको कुछ नहीं करना है बस कुछ सेकंड वेट करे। 

Step 6 

इस स्क्रीन पर आपको अपना नया ईमेल Id दो बार भरना है और  Update  बटन पर क्लिक करना है। 

Step 7 
इस स्क्रीन पर आपको एक मैसेज शो होगा, जिसमे बताया जायेगा कि आपकी email Id Successful Update हो  गई है।  

इस तरह आप ईमेल Id को अपने अकाउंट के साथ लिंक कर सकते है।

अन्य पोस्ट 







No comments:

Post a Comment