Search Here

Friday, 12 June 2020

How to Lock Unlock SIM Card


नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे, मोबाइल SIM को लॉक
अनलॉक कैसे करे ? क्या आप जानते है आप अपने मोबाइल सिम को लॉक कर सकते है सभी टेलीकॉम कम्पनिया सिम लॉक करने का फीचर देती है, आप सोच रहे होंगे कि सिम लॉक करने की क्या जरुरत है ? 

सिम लॉक करने से आपका सिम कार्ड सेफ रहता है, उदहारण के लिए अगर आपका सिम खो जाये और किसी ऐसे व्यक्ति को मिल जाये जो आपके सिम का मिस यूज़ कर सकता है तो उस समय अगर आपका सिम लॉक है तो वो व्यक्ति आपके सिम का मिस यूज़ नहीं कर पायेगा,  जैसे ही वो व्यक्ति फ़ोन को रीस्टार्ट करेगा फ़ोन की स्क्रीन पर पिन एंटर करने के लिए कहा जायेगा जब तक पिन एंटर नहीं होगी सिम काम नहीं करेगा, तीन बार गलत पिन एंटर करने से सिम PUK कोड एंटर करने के लिए कहेगा। अब उसके पास सिर्फ 10 मौके होंगे अगर 10 बार गलत PUK Code एंटर कर दिया तो सिम Permanently Block हो जायेगा। 


 What is PUK CODE ?   

PUK  मतलब  Pin Unlock Key. आप सोच रहे होंगे यह कहा मिलेगी। सबसे पहले आप को सभी कंपनी के सिम की डिफ़ॉल्ट पिन बताते है। 

SIM Default PIN



No.   
Operator   
Default Pin  
1. Airtel 1234
2. !dea 1234
3.Vodafone 1234
4. BSNL 0000
5. Jio 00000000

जब भी आप अपने सिम में पहली बार पिन का यूज़ सिम को  लॉक अनलॉक करने के लिए करे तो इन डिफ़ॉल्ट पिन का यूज़  करे, आप अपने सिम की डिफ़ॉल्ट पिन चेंज कर सकते है पिन चेंज करना बहुत जरुरी होता है अगर आप पिन चेंज नहीं करेंगे तो कोई भी सिम को अनलॉक कर सकता है। 

 How to get PUK Code ? 

PUK code की जरुरत क्यों पड़ती है ? जब आप अपने सिम को लॉक या अनलॉक करते समय 3 बार गलत पिन एंटर कर देते है तब आपसे पुक कोड एंटर करने के लिए कहा जाता है। 
अगर आपने गलती से 3 बार गलत पिन एंटर कर दिया है तो उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एंटर पुक code/नंबर का मैसेज दिखाई देगा। 
आपको परेशान या कही जाने की जरुरत नहीं है बस आप गलत पुक कोड एंटर न करे, अगर आपने 10 बार गलत पुक कोड एंटर कर दिया तो आपका सिम Permanently Block हो जायेगा।  

अपने सिम का पुक कोड पता करने के लिए अपने सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर कॉल करके पुक कोड पता करे। 

  How to unlock Block sim Card ?  

puk code पता करने के बाद अपने फ़ोन में 8 digit का पुक कोड एंटर करे, अब आपसे डिफ़ॉल्ट पिन एंटर करने के लिए कहा जायेगा डिफ़ॉल्ट पिन एंटर करके ओके करे अब कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर से डिफ़ॉल्ट पिन एंटर करे, अब आपका फ़ोन अनलॉक हो जायेगा।  

No comments:

Post a Comment