Search Here

Tuesday, 23 June 2020

How to Link Aadhar in Union Bank Account online


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर इस पोस्ट में आप
जानेंगे, अपने आधार को यूनियन बैंक के अकाउंट के साथ कैसे लिंक करे ?


अगर आपने अब तक अपने बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक नहीं कराया है तो आप बैंक जाये बैना भी आधार को अपने अकाउंट के साथ लिंक करवा सकते है।


आपको ऑनलाइन एक फॉर्म भरना है और सबमिट करना है फॉर्म सबमिट करने के बाद आधार आपके अकाउंट के साथ लिंक हो जायेगा।


सबसे पहले आपको बता दे फॉर्म में आपको क्या क्या भरना है, फॉर्म में तीन भाग है पहले भाग में आपको अपने अकाउंट की डिटेल भरनी है। अकाउंट डिटेल में आपको अकाउंट नंबर और अपना नाम भरना है।

दूसरे भाग में आपको अपने आधार की डिटेल भरनी है जैसे आधार नंबर और नाम। तीसरे भाग में आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल भरनी है जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल id .


लास्ट में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आप अपने आधार को अकाउंट से लिंक करवा सकते है।

फॉर्म का लिंक

पोस्ट 

Ø How to Check Pan card Valid or not

Ø How to Enrol for New Aadhar without Id Proof

Ø How to Lock Unlock SIM Card

Ø How to Link Mobile Number in Aadhar Online

Ø How to Change Mobile Number in Saving Account of State Bank of India


Ø Pan card pdf file is not accepted password then what should i do





No comments:

Post a Comment