Search Here

Tuesday, 23 June 2020

How to Use SMS Banking in Union Bank Of India


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर इस पोस्ट में आप
जानेंगे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की SMS बैंकिंग का यूज़ कैसे करे ?


बैंक अपने  कस्टमर को SMS बैंकिंग की सुविधा देती है जैसे आकउंट बैलेंस चेक करना, डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना आदि। आइये एक एक करके सभी SMS सेवाओं के बारे में जानते है। 


 How to Block Debit/ATM Card ? 

अगर आपका ATM/Debit Card खो जाये या आपने नया Debit Card Issue कराया है और आप पुराने कार्ड को ब्लॉक या बंद करना चाहते है तो आप एक SMS के द्वारा ब्लॉक कर सकते है आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है। आपको इस फॉर्मेट में SMS भेजना होगा -

UBLOCK<space>XXXX ( डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंक )

जैसे  UBLOCK<space>1234 sent to 09223008486 

 How to Check Account Balance by SMS ? 

SMS Banking का use करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते है। अगर आपका सिर्फ एक अकाउंट है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस फॉर्मेट में SMS भेजना है - 

 UBAL 

( Primary A/c )जैसे  UBAL  sent to 09223008486



अगर आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट है तो दूसरे अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए इस फॉर्मेट में SMS भेजे ( Use Only  Registered Mobile Number )

UBAL<space>Account number

( Other A/c ) जैसे -  UBAL<space>566802071234567  sent to 09223008486



 How to Check MINI Statement by SMS Banking ? 

बैंक आपको मिनी स्टेटमेंट चेक करने की भी सुविधा देता है आप घर बैठे ही अपने अकॉउंट के पिछले लेन देन चेक कर सकते है। अगर आपका सिर्फ एक अकाउंट ( Primary A/c )  है तो इस फॉर्मेट में SMS भेजे -

Single A/c : UMNS 
UMNS  sent to 09223008486

दूसरे आकउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इस फॉर्मेट में SMS भेजे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से -

Other account statement : UMNS<space>Account number
जैसे - UMNS<space>566802071234567  sent to 09223008486

 AAdhar Seeding by  SMS 

यूनियन बैंक में आप दो तरह से अपना आधार अकाउंट के साथ लिंक करवा सकते है 1- Online फॉर्म Fillup करके - Online Form Link । 2- SMS के द्वारा। आधार को अकाउंट से लिंक कराने  के लिए इस फॉर्मेट में SMS सेंड करे ( Use रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर )

UID<space>AccountNumber<space>Aadhaar Number

जैसे -  UID<space>566802071234567<space>234567891234  sent to09223008486



 How to Check account Balance by SMS in Union Bank of India 

अगर आपका एक अकाउंट है तो आप मिस्ड कॉल करके भी अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते है। बैलेंस जानने के लिए इस नंबर पर कॉल करे। 09223008586.

aaagagagar 


No comments:

Post a Comment