Search Here

Saturday, 25 April 2020

Mobile me SIM insert karte hi badh jayegi storage

Super  SIM 
नमस्कार doston स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर
हम सभी जानते हैं कि हम मोबाइल का यूज बिना सिम कार्ड के नहीं
करसकते मोबाइल का यूज करने के लिए हमें एक सिम कार्ड की जरूरत होती है सिम कार्ड  की मदद से ही हम सर्विस प्रोवाइडर से कनेक्ट हो पाते है  और उससे मिलने वाली सर्विसेज का use कर सकते  है। 

कैसा रहेगा अगर आप अपने फ़ोन में सिम इन्सर्ट करे और स्टोरेज बढ़ जाये जी है मैं बात कर रहा हु सुपर सिम कार्ड की। 

मार्केट में मौजूद सभी स्मार्टफोन्स में इन – बिल्ट स्टोरेज होता है, जिसमें फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम, प्री-इंस्टॉल्ड और डाउनलोडेड ऐप्स, फोटोज, वीडिओज़ और बाकी फाइल्स स्टोर होती  हैं। कुछ स्मार्टफोन्स माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन देते हैं, जिससे उनका स्टोरेज स्पेस बढ़ाया जा सकता है। वहीं, अब मार्केट में रहे ढेरों डिवाइसेज में यह ऑप्शन नहीं मिलता। अगर आपके, ऐसे डिवाइस का स्टोरेज फुल हो जाए तो आपको पुरानी फाइल्स डिलीट करनी पड़ती हैं, या फिर उनका बैकअप लेकर उन्हें कंप्यूटर में सेव करना पड़ता है।

कई स्मार्टफोन्स में हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट भी दिया जा रहा है, जिसमें एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है लेकिन दो सिम यूज करने की स्थिति में आप माइक्रोएसडी कार्ड नहीं लगा सकते। ऐसे में आपके लिए SuperSIM एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। सुपर सिम में एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को एक ही कार्ड में कंबाइन कर दिया जाता है। पहला सुपर सिम चीन में पिछले साल लॉन्च हुआ था, जिसमें स्टोरेज ऑप्शन 32 जीबी से लेकर 128 जीबी तक मिलती  हैं।

ट्रडिशनल सिम में केवल 128KB स्टोरेज मिलता है, ऐसे में नया सुपर सिम कई गुना डेटा स्टोर करने का ऑप्शन यूजर्स को देता है। इसके अलावा सुपर सिम में वन-क्लिक बैकअप और रीस्टोर ऑप्शन भी दिया जाता है, जिसकी मदद से आप नए स्मार्टफोन में सिम लगाकर आसानी से पुराने डिवाइस का डेटा उसमें रीस्टोर कर सकते हैं। सुपर सिम कार्ड की रीड और राइट स्पीड 90Mbps और 60Mbps तक है और ये CC EAL+ सिक्यॉरिटी सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं, यानी कि आपका डेटा पूरी तरह सेफ रहता है।

सुपर सिम का फायदा यह है कि यूजर को सिम कार्ड या माइक्रोएसडी कार्ड में से किसी एक को नहीं चुनना पड़ता।  देखना होगा कि इसे नेटवर्क ऑपरेटर्स अडॉप्ट करते हैं या नहीं। इसमें कोई दो राय नहीं कि सुपर सिम नेटवर्क प्रोवाइडर्स और  कस्टमर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन  है। सुपर सिम के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताये। 


No comments:

Post a Comment