नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर ,
whatsapp अपने iphone users के लिए एक नया फीचर लाया है। इस अपडेट से बीटा वर्जन में कॉन्टेक्स्ट
मेन्यू नाम का फीचर मिलेगा। यह फीचर नया नहीं है अगर आपको याद होगा इससे पहले भी whatsap के पुराने वर्जन में कॉन्टेक्स्ट मेन्यू फीचर देखा गया था, लेकिन whatsapp ने यह फीचर हटा दिया था। whatsapp दोवारा से यह फीचर "info" ऑप्शन के साथ लाया है। खास बात यह है कि कंपनी ने नए अपडेट के साथ शेयर शीट इंटीग्रेशन फीचर हटा दिया है।
मेन्यू नाम का फीचर मिलेगा। यह फीचर नया नहीं है अगर आपको याद होगा इससे पहले भी whatsap के पुराने वर्जन में कॉन्टेक्स्ट मेन्यू फीचर देखा गया था, लेकिन whatsapp ने यह फीचर हटा दिया था। whatsapp दोवारा से यह फीचर "info" ऑप्शन के साथ लाया है। खास बात यह है कि कंपनी ने नए अपडेट के साथ शेयर शीट इंटीग्रेशन फीचर हटा दिया है।
वॉट्सऐप आईफोन यूजर्स लेटेस्ट अपडेट को बीटा वर्जन नंबर
2.20.50.21 पर डाउनलोड कर सकते हैं। वॉट्सऐप को ट्रैक करने वाले ट्विटर हैंडल WABetaInfo ने यह जानकारी दी। इस वर्जन में नया कॉन्टेक्स्ट मेन्यू मिलता है जो Info ऑप्शन के साथ ऐड किया गया है। किसी चैट में मेसेज पर देर तक प्रेस करने से कॉन्टेक्स्ट मेन्यू दिखता है। पहले इसमें ‘Star', ‘Reply', ‘Forward', ‘Copy', और ‘Delete'
जैसे ऑप्शन दिए गए थे। लेकिन अब इसमें ‘Info' ऑप्शन भी आ गया है।
गौर करने वाली बात है कि नए कॉन्टेक्स्ट मेन्यू ऑप्शन को पहले भी अपडेट के जरिए जारी किया जा चुका है। लेकिन वॉट्सऐप ने बिना कारण बताए इसे हटा लिया था। नया कॉन्टेक्स्ट मेन्यू इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों पर उपलब्ध है।
अगर शेयर शीट इंटिग्रेशन की बात करे तो यह फीचर फिलहाल हटा लिया गया है। इस फीचर को इससे पहले अपडेट के जरिए वॉट्सऐप के 2.20.40 वर्जन में जारी किया गया था। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अब इसे शेयर स्क्रीन के क्रैश होने के चलते हटा दिया गया है। बता दें कि शेयर शीट वह मेन्यू है जो तब दिखता है जब यूजर किसी के साथ फाइल शेयर करने की कोशिश करता है। इस मेन्यू में उन प्लैटफॉर्म्स को दिखाया जाता है, जिन पर वह फाइल शेयर की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment