Search Here

Monday, 4 May 2020

PF balance check kare bas ek sms se

pf  balance check
 Pf बैलेंस चेक करे बस एक SMS से  

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि  आप अपने pf account का balance SMS के
जरिये भी पता कर सकते है। balance पता करने के लिए आपको 7738299899 पर आपको एक SMS सेंड करना होगा  SMS send करने के लिए मैसेज में type करे  EPFOHO space  UAN space  ENG और send कर दे 7738299899 सरकार द्वारा यह सेवा 9 अलग-अलग भाषाओं में दी गई हैं। इसमें हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा शामिल है। अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में मैसेज भेजने की सूरत में जिस भाषा में मैसेज भेजना चाहते हैं उसमें आखिरी के तीन अक्षरों में ENG लिखने के बजाय संबंधित भाषा के शुरुआती तीन अक्षरों को लिखें।
उदाहरण के लिए अगर हिन्दी में मैसेज भेजना चाहते हैं तो पहले EPFOHO टाइप करें फिर अपना UAN नंबर लिखें उसके बाद आखिरी में HIN लिखकर मैसेज करें। बता दें कि UAN का बैंक अकाउंट, पैन और आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। EPFO सिर्फ रजिस्टर्ड मैंबर्स को ही मैसेज भेजता है
 Missed call देकर चेक करे  PF का Balance   


EPFO ने मिस्ड कॉल के जरिये भी अपने पीएफ खाते का बैंलेस पता लगाने की सुविधा दी है। इसके लिए 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। कुछ  सेकंड्स के बाद ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर EPFO की ओर से बैलेंस का मैसेज भेज दिया जाएगा।
आपके मोबाइल नंबर पर  बैलेंस का मैसेज तभी आएगा जब आपने  बैंक अकाउंट, आधार और पैन कार्ड UAN अकाउंट से लिंक कर रखा हो  लिंक न होने की स्तिथि  में EPFO की तरफ से मैसेज नहीं भेजा जाएगा। PF balance की जानकारी के लिए आप उमंग app  का भी use कर सकते है। 




No comments:

Post a Comment