Search Here

Monday, 13 April 2020

How to Improve Phone's Speed II speedup android phone II




नमस्कार स्वागत है आपका New Tech and Tricks  पर,
एक समय था जब लोग फोन का इस्तेमाल सिर्फ फोन कॉलिंग के लिए ही किया करते थे, लेकिन आज फोन इस्तेमाल के मायने पूरी तरह से बदल गए हैं। 

ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर ऑनलाइन खाना तक फोन से ऑर्डर किया जा सकता है।  ऐसे सभी काम करने के लिए फोन की स्पीड भी काफी मायने रखती हैं।  कई बार देखा गया है कि हमारा फोन बहुत स्लो हो जाता है फोन  स्लो होने के कई कारण हो सकते हैं, तो इस पोस्ट में मैं आपको  बताऊंगा कि आप अपने फोन  की स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं । 

ऐंड्रॉयड ओएस पर ऐप्स का कैश स्टोर होने के अलावा कुछ Apps बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं या कुछ
लगातार प्रोसेस करते हैं। वैसे तो सिस्टम खुद स्टैंडर्ड सेटिंग्स के हिसाब से बैकग्राउंड प्रोसेस को लिमिट करता है, लेकिन यहां यूजर्स को मैन्युअली बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट करने का Option भी मिलता है। बैकग्राउंड प्रोसेस को लिमिट करके डिवाइस के रिसोर्सेज और रैम को बचाया जा सकता है, इस तरह डिवाइस की प्रोसेसिंग तेज हो जाती है। अच्छी बात यह है कि बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट करने से नोटिफिकेशंस या मेसेज आने बंद नहीं होते। 

तो चलिए जानते है बैकग्राउंड प्रोसेस की लिमिट को सेट करने का तरीका -

   स्टेप 1   

अपने फ़ोन की सेटिंग में About device पर Tap करे । 

   स्टेप 2     

अब Software info पर Tap करे । 

   स्टेप 3   

अब Build number पर 7 बार Tap करे. Build नंबर पर 7 बार Tap  करने से Developer Option Enable/Active हो जायेगा। 

   स्टेप 4     

 अब Developer Option पर Tap करे इसके बाद "Limit background Processes" पर Tap करके 

  • No background Processes
  • At most 1 Process
  • At most 2  Process
  • At most 3  Process
  • At most 4  Process
इन चार Option में से आप किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है। और अपने "android phone" की स्पीड improve  सकते है।By default "Standard Limit" वाला option select रहता है।  

अगर समझने में कोई  प्रॉब्लम हो रही है तो आप youtube पर video देख  सकते है। वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। 



No comments:

Post a Comment