Search Here

Tuesday, 14 April 2020

How to Unlock SIM Card During Lock Down time


नमस्कार स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर 
लॉकडाउन  के समय अगर मोबाइल सिम खो जाए या सिम कार्ड लॉक हो जाए तो क्या करें इस पोस्ट में मैं
आपको बताऊंगा कि आप अपने या  किसी दूसरे के लॉक सिम को अनलॉक कैसे कर सकते हैं ?



 वैसे टेलीकॉम कंपनियों की ओर से एक अच्छी खबर यह है कि कंपनी अपने कस्टमर्स को सिम कार्ड की होम डिलीवरी एम एन पी और सिम स्वैप  जैसी सुविधाओं को घर पर ही उपलब्ध करवाए जाने पर काम कर रही है ट्राई की मंजूरी मिलने पर यह सारी सुविधाएं आपको घर बैठे ही मिलेंगी। 



फ़िलहाल  चलिए बात करते हैं मेन टॉपिक की अगर आप आइडिया वोडाफोन या  एयरटेल के कस्टमर है तो आप अपने लॉक सिम  को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं सिम लॉक से मेरा मतलब है अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर एंटर ( Enter ) Puk का मैसेज दिख रहा है तो आप   अपने सिम को अनलॉक कर सकते हैं। 



सबसे पहले बात करते है एयरटेल सिम की अगर आप अपने एयरटेल सिम के लिए PUK Code पता करना चाहते है तो आप इन  steps को follow करे -



 स्टेप 1 






आप एयरटेल नंबर से Dial करे *121*51#

 स्टेप 2 






अब आप 3 टाइप करके सेंड बटन को दबाये। 


 स्टेप 3  



जैसा कि आप पिक्चर में देख रहे है यहाँ आपको दो  Option मिल रहे  है - अगर आपको अपने सिम के लिए puk Code पता करना है जिस नंबर का use आप PUK पता करने के लिए कर रहे है  तो आप  Option 2 को सेलेक्ट करे  अगर किसी दूसरे एयरटेल नंबर के लिए puk पता करना है , तो  option 1 को सेलेक्ट करे मुझे अपने दूसरे एयरटेल सिम के किये PUK  पता करना है इसलिए मैं 1 टाइप करके सेंड बटन को दबाऊंगा। 


 स्टेप 4   


अब जिस मोबाइल  नंबर के लिए PUK पता करना है उस नंबर को एंटर करने के बाद सेंड बटन को दबाये। 


 स्टेप 5   


इस स्क्रीन पर आपसे Date of birth एंटर करने के लिए कहा जायेगा। Date of birth एंटर करने के बाद सेंड बटन को दबाये।  


   स्टेप 6   



इस स्क्रीन पर आपको अपने सिम कार्ड का puk code नज़र आएगा। एक बात का ध्यान रहे आपको puk 1 का use करना है। 

अब आप इस puk का use करके अपने सिम को अनलॉक कर सकते है, लेकिन आप स्क्रीन पर दिखाए   गए puk का use न करे आप अपने सिम के लिए पहले  puk पता करे उसके बाद ही सिम को unlock करे। 

Note :- 8 digit का puk code/number टाइप करने के बाद ओके करे अब सिस्टम आप से pin की मांग करेगा 1234 type करके ok करे , Confirm करने के लिए 1234 type करके ok करे आपका सिम अनलॉक हो जायेगा। 

   ( puk का इस्तेमाल कैसे करे ? इसके लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल पर वीडियो देख सकते सकते है )    


 Vodafone idea के लिए puk कैसे पता करे ? 


1 आईडिया वोडाफोन के लिए अपने आईडिया वोडाफोन नंबर से dial करे 198 
2 ध्यान से कॉल को सुने और अपने फ़ोन से 4 दबाये। 
3 फिर ध्यान से सुने अब 3 दबाये। 
4 फिर ध्यान से सुने अब की बार 2 दबाये। 
5 दो दबाते ही आपसे उस मोबाइल नंबर को एंटर करने के लिए कहा जायेगा जिसका आप puk पता करना        चाहते है। 
6 मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद, confirm ( पुष्टि ) करने के लिए 1 दबाने को कहा जायेगा। कन्फर्म करने       के लिए 1 दबाये। 
7 1 दबाने के बाद आपसे जन्म का वर्ष एंटर करने के लिए कहा जायेगा जो yyyy format में एंटर करना है।        उदहारण के अगर आपका जन्म वर्ष 1990 है तो आपको 1990 एंटर करना है। 
8 अब आपको 8 digit का puk बताया जायेगा ध्यान से उसे नोट करले। 


Note :- 8 digit का puk code/number टाइप करने के बाद ओके करे अब सिस्टम आप से pin की मांग करेगा 1234 type करके ok करे , Confirm करने के लिए 1234 type करके ok करे आपका सिम अनलॉक हो जायेगा।

इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी है तो दुसरो को के साथ इस पोस्ट को शेयर करे। 

वीडियो लिंक




No comments:

Post a Comment