लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स पेश कर रहीं हैं जिनमें
लॉन्ग टर्म प्लान्स शामिल हैं। ऐसे ऑफर पेश करने में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी पीछे नहीं है। BSNL के शॉर्ट टर्म प्लान में यूजर्स कम कीमत में अधिक डाटा  की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 16 रुपये है। आइए जानते हैं BSNL के शॉर्ट टर्म प्लान्स और उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।
BSNL के सस्ते डाटा वाउचर की बात करें तो इसमें 16 रुपये की कीमत वाला वाउचर सबसे सस्ता है। इस वाउचर की वैलिडिटी एक दिन की है और इसमें यूजर्स को 2GB डाटा मिलता हैं। अगर आप इंटरनेट पर काम कर है और डाटा ख़त्म हो गया है तो  आप 16 रुपये का रिचार्ज कराके 2GB डाटा प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं BSNL के 39 रुपये वाले डाटा प्लान में यूजर्स को 5 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 48 रुपये वाले प्लान में आपको 5GB डाटा की सुविधा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। अगर आप लॉन्ग टर्म वाला वाउचर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 56 रुपये खर्च करने होंगे और इसमें 14 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। 
कंपनी के 96 रुपये वाले डाटा प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 11GB डाटा प्राप्त होगा। जबकि 98 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डाटा मिलेगा और प्लान की वैधता 22 दिनों की है।