Search Here

Monday, 20 April 2020

How to Check Account Balance in more than one account in Bank of Baroda in hindi


नमस्कार स्वागत है आपका new tech and tricks par,
इस पोस्ट  में हम बात करेंगे कि हम अपने अकाउंट बैलेंस को घर से ही कैसे चेक
करें अगर आप  एंड्राइड यूजर है तो आप मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग का use  करके बैलेंस चेक कर सकते है वही अगर आप मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग के  user नहीं है तो आप atm मशीन से भी बैलेंस चेक कर सकते है   अगर आप एटीएम मशीन तक नहीं जाना चाहते तो आप घर से भी अकाउंट बैलेंस  चेक कर सकते है
अकाउंट बैलेंस चेक करने में प्रॉब्लम तब आती है जब एक से अधिक अकाउंट  होते है और दोनों अकाउंट एक ही बैंक में होते है और दोनों अकाउंट के साथ एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर होता है मतलब दोनों अकाउंट में सेम मोबाइल नंबर लिंक या रजिस्टर  होता है

इस कंडीशन में आप sms के  द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे अगर आपका सिंगल अकाउंट है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते है  बैलेंस चेक करने के लिए 8468001122  पर मिस्ड कॉल करे। 
अगर आपके दो आकउंट है और दोनों अकाउंट के साथ एक ही मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जैसे आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने अकाउंट को रजिस्टर करना होगा जो मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ में लिंक है रजिस्टर करने के लिए आपको मैसेज में टाइप करना होगा REG space और जिस आकउंट का बैलेंस आप चेक करना चाहते है उस आकउंट के लास्ट के 4 digit टाइप करे  इस मैसेज को आप 84220 09988 पर सेंड कर दे। 


इसके बाद आपको कुछ समय वेट करना होगा यह समय आधा 1 घंटा या 1 घंटे से  ज्यादा हो सकता है जब आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाता है  उसके बाद आप बैलेंस चेक कर सकते है बैलेंस चेक करने के लिए मैसेज में टाइप करे BAL space Account नंबर कि लास्ट 4 डिजिट और सेंड कर दे 8422009988 पर कुछ मिनट बाद आपको बैलेंस का मैसेज मिलेगा। 

आप अपने अकाउंट का  मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है Mini Statement चेक करने के लिए मैसेज में टाइप करे MINI space account नंबर कि लास्ट 4 डिजिट और सेंड कर दे 8422009988 पर कुछ मिनट बाद आपको Mini statement  का मैसेज मिलेगा। 

पोस्ट लिंक 

Ø  How to Lock Unlock SIM Card

Ø  How to Change Mobile Number in Saving Account of State Bank of India



Ø   Pan card pdf file is not accepted password then what should i do





No comments:

Post a Comment