नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर, अगर आप SBI के कस्टमर है और आप अपने ATM / Debit कार्ड का यूज़ ऑनलाइन Transaction के लिए करना चाहते है तो पहले आपको कार्ड Activate करना होगा।
इससे पहले भी मैंने पोस्ट लिखी थी और अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया था, SBI डेबिट पर Ecom Service Activate कैसे करे ?
आप अपने डेबिट कार्ड पर Ecom सर्विस SMS, Netbanking के द्वारा Activate कर सकते है। इस पोस्ट में मैं आपको SBI Yono के द्वारा सर्विस Activate करना बताऊंगा।
SBI Yono के जरिये आप अपने कार्ड पर "Active" सर्विस का पता लगा सकते है और अगर सर्विस एक्टिव नहीं है तो एक्टिव कर सकते है।
SBI Yono के जरिये, Ecom Service Activate करने के लिए आपके पास नेटबैंकिंग होना जरुरी है। अगर आपके पास नेटबैंकींग है तो आप Yono App डाउनलोड करके लॉगिन करे।
लॉगिन करने के बाद होम स्क्रीन को थोड़ा सा स्क्रॉल करे अब आपको Quick Links में "Request Service" पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद ATM/Debit कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करे। अब नेटबैंकींग का प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करके "सबमिट" बटन पर क्लिक करे।
अब आपको "Manage कार्ड" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है, डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना है और "Manage Usage" पर क्लिक करके सर्विसेज को इनेबल करना है और Next बटन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक "OTP" आएगा, "OTP" एंटर करने के बाद आपके कार्ड पर सर्विसेज एक्टिव हो जाएगी।
वीडियो देखने के लिए 👉 Click Here
No comments:
Post a Comment