नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर, इस पोस्ट में आप
जानेंगे MNP या मोबाइल नंबर पोर्ट कराने में प्रॉब्लम हो रही है तो क्या करे ?अगर आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की सर्विस से संतुष्ट नहीं है तो आप आप दूसरे ऑपरेटर की सर्विस ले सकते है। सर्विस लेने के लिए पहले आपको अपने मौजूदा नंबर से एक मैसेज सेंड करना होता है। मैसेज सेंड करने के बाद आपके ऑपरेटर की ओर से आपको एक कोड प्राप्त होता है जिसे आपको अपने नए ऑपरेटर के स्टोर पर दिखाना होता है।
लेकिन कई बार हमारे नंबर से मेसेज ही सेंड नहीं होता है अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो परेशान न हो। हो सकता है आपके सिम कार्ड से मैसेज सेंटर नंबर मिस हो गया हो या डिलीट हो गया हो, यह भी हो सकता है आपके सिमकार्ड में Wrong मैसेज सेंटर नंबर ऐड हो। इस समस्या का समाधान करने के लिए अपने ऑपरेटर के कस्टमर केयर कॉल करके मैसेज सेंटर नंबर पता करे, चलिए आपको बताते है मैसेज सेंटर नंबर को सेव कहा करना है।
इन स्टेप्स को फॉलो करे -
✔️सबसे पहले अपने फ़ोन में "SMS फोल्डर" को ओपन करे
✔️"More" पर क्लिक करे
✔️अब "settings" पर क्लिक करे
✔️अब "more settings" पर क्लिक करे
✔️अब "text messages" पर क्लिक करे
✔️अब आपको "message centre" का ऑप्शन मिलेगा
✔️"message centre" पर क्लिक करके नए मैसेज centre को एंटर करके save बटन पर क्लिक करे।
Note : अलग अलग ब्रांड्स के फ़ोन में सेटिंग्स कुछ आगे पीछे हो सकती है।
Yotube वीडियो लिंक 👉 click here
No comments:
Post a Comment