Search Here

Monday, 31 August 2020

How to cancel gas booking online


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर, इस पोस्ट में आप जानेंगे अगर आपने indane गैस सिलिंडर को बुक कर दिया है लेकिन आप सिलिंडर की डिलीवरी नहीं लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन गैस बुकिंग को कैंसिल  कर सकते है, लेकिन पहले आपको Indane की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। 

गैस रिफिल कैंसिल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे -

✔️ सबसे पहले indane वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करे। 
✔️लॉगिन करने के बाद "Overview" Section में LPG पर क्लिक करे। 
✔️अब "Track Your Service" पर क्लिक करे। 
✔️"Track Your Service"  पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Orders         दिखाई देंगे। 
✔️अब "कैंसिल" बटन पर क्लिक करे। 
✔️"कैंसिल" बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे कैंसिल करने का कारण         पूछा जायेगा, Reason Select करने के बाद "Cancel Booking"                    Button पर क्लिक करे।  

इन स्टेप्स को  फॉलो करके आप गैस बुकिंग कैंसिल कर सकते है। 

वीडियो देखने के लिए  👉 click here 

अन्य पोस्ट 



No comments:

Post a Comment