Search Here

Monday, 27 July 2020

How to Book Indane Gas by Whatsapp

इण्डेन गैस बुक करने के 4 तरीके। Whatsapp से गैस कैसे बुक करे ?



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर , अगर आप
इंडेन गैस इस्तेमाल करते है तो आप हर महीने  गैस रिफिल बुक भी करते होंगे। 

इस पोस्ट  में मैं आपको चार तरीके बताऊंगा जिनसे आप गैस बुक कर  सकते है -

1 - पहला तरीका है -  IVR No पर कॉल करके गैस बुक की जा सकती           है। इस का इस्तेमाल ज्यादतर लोग करते है।             

2 - दूसरा तरीका है - SMS के द्वारा गैस बुक करना। SMS से गैस बुक करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मेट में SMS सेंड करे SMS आपको उसी नंबर से सेंड करना है जो नंबर आपके गैस कनेक्शन के साथ लिंक है -

मैसेज बॉक्स में टाइप करे - IOC <std code + Distributor's Tel.Number> < Consumer number > 

अब आपको इस मैसेज को अपने डिस्ट्रीब्यूटर के मोबाइल नंबर पर सेंड करना होगा। 

मैसेज सेंड करने के बाद आपका मोबाइल नंबर इस सर्विस के लिए रजिस्टर हो जायेगा। 

Note : अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड है तो आप दोवारा से रजिस्ट्रेशन  न करे। 

SMS से बुक करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करे 

IOC और सेंड कर दे डिस्ट्रीब्यूटर के IVRS नंबर पर 

How to Book Indane Gas Online  

तीसरा तरीका है - ऑनलाइन गैस बुक करने के लिए आपको पहले इंडियन आयल की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।रजिस्ट्रेशन के बाद आप ऑनलाइन गैस बुक कर सकते है और ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है। 

 website Link - Inden Gas ⇨ Click Here  


How to Book Indane Gas by Whatsapp 

चौथा तरीका है - आप इंडेन गैस whatsapp के द्वारा भी बुक कर सकते है सबसे पहले आपको इंडेन गैस का नंबर अपने कांटेक्ट में सेव करना होगा। 
नंबर है ⇨ 75888 88824 

गैस बुक करने के लिए whatsapp में मैसेज टाइप करे REFILL और सेंड कर दे। 

how to book gas by Whatsapp ⇨ for Video  Click Here

Note : जो नंबर आपके गैस कनेक्शन के साथ लिंक है उसी से whatsapp आकउंट भी बना होना चाहिए। 

अन्य पोस्ट



No comments:

Post a Comment