नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका न्यू टेक एंड ट्रिक्स पर, इस पोस्ट में
आप जानेंगे अपने SBI के ATM / डेबिट कार्ड को ऑनलाइन शॉपिंग या Transaction के लिए Activate / Enable कैसे करे ?
आप जानेंगे अपने SBI के ATM / डेबिट कार्ड को ऑनलाइन शॉपिंग या Transaction के लिए Activate / Enable कैसे करे ?
अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो आपके पास ATM / डेबिट कार्ड जरूर होगा। इस समय शायद ही कोई होगा जो ऑनलाइन शॉपिंग न करता हो लगभग हम सब ऑनलाइन शॉपिंग करते ही है। ज्यादातर लोग debit कार्ड से online पैमेंट करते है लेकिन कई बार ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पेमेंट फेल्ड हो जाता है या Declined हो जाता है। ( इस की वजह सिर्फ तीन हो सकती है 1- पर्याप्त बैलेंस न होना 2- technical problem / server down 3- ATM / Debit कार्ड पर Ecommerce Service Activate या enable न होना। )
How to Enable Sbi Debit / Atm card for Online Transaction ?
आप दो तरह से अपने कार्ड को Online Shopping / Online Payment / Online Transaction के लिए Activate या Enable कर सकते है -
1- Activate SBI Debit Card by SMS.
2- Activate SBI Debit Card by Internet Banking.
Activate SBI Debit Card by SMS.
अगर आप SMS के द्वारा अपने कार्ड को Activate करना चाहते है तो आपको अपने registered मोबाइल नंबर से एक SMS सेंड करना होगा। कई बार SMS फेल्ड हो जाता है तो इस condition में कुछ दिन बाद try करे, कई बार SMS send हो जाता है और "confirmation Message" भी Receive हो जाता है लेकिन उसके बाद भी ऑनलाइन shopping करते समय payment declined या failed का मैसेज शो होता है इसका मतलब है बैंक में कोई टेक्निकल प्रॉब्लम है।
वडियो देखने के लिए - Click Here
Activate SBI Debit Card by Internet Banking .
आप अपने sbi debit card को internet banking के द्वारा भी activate कर सकते है, लेकिन आपके पास sbi की internet banking होनी चाहिए।
आप इन दो तरीको में से कोई भी एक use कर सकते है।
वडियो देखने के लिए - Click Here
अन्य पोस्ट
No comments:
Post a Comment