Search Here

Friday, 15 May 2020

Mobile Split Screen how to split mobile screen without using any app



नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैं बताने वाला हूँ स्प्लिट स्क्रीन के बारे में,
स्प्लिट स्क्रीन का मतलब  एक ही स्क्रीन पर दो app का एक साथ use करना होता है। अगर pc या laptop की बात करे तो आप  आसानी से स्प्लिट स्क्रीन का use कर सकते है लेकिन एंड्राइड फ़ोन में  split screen का use करने के लिए थर्ड पार्टी app की जरुरत होती है। लेकिन, अगर आप android version 9 या 10 use कर रहे है तो आपको किसी 3rd पार्टी app की जरुरत नहीं है। 

 स्प्लिट स्क्रीन का  use  करने के लिए  इन स्टेप्स को follow करे -

1-  कोई app ओपन करे

2- recent button पर क्लिक करे 

3- अब 3 lines पर क्लिक करे 

4- अब split screen पर click करे 

5- app आपको आधी स्क्रीन पर नज़र आएगा 

6- अब आप कोई  भी दूसरा app open करे  

 इस  तरह आप split screen का use कर सकते है
  



No comments:

Post a Comment